पत्र लेखन -:
निम्नलिखित विषयों पर पत्र लिखें
1. परीक्षा परिणाम की सूचना देते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखें। .
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
1.3.2016
H-421 कराला
दिल्ली 110081
आदरणीय पिताजी,
चरणस्पर्श, मैं यहां ठीक हूं, आशा करती हूं कि वहां भी सब सकुशल होगा। मेरी परीक्षाएं बहूत अच्छी गयी। मैंने कक्षा मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आपकी सुपुत्री
चंचल
■■परीक्षा परिणाम की सूचना देते हुए अपने पिताजी को लिखा गया पत्र:■■
२,गंगाकुंज सोसायटी
चाररास्ता,
मुलुंड(पू)
मुंबई-४०००६६
दिनांक: १७ जनवरी,२०२०
आदरणीय पिताजी,
सादर प्रणाम।
कल ही हमें हमारी क्लास टीचरने परीक्षा के गुण बताए।मुझे सभी विषयों में अच्छे गुण प्राप्त हुए है। कक्षा में मैंने दूसरा क्रमांक प्राप्त किया है।मेरी क्लास टीचर ने मेरी बहुत तारीफ की।
इतिहास इस विषय में मुझे थोड़े कम अंक मिले है।इसलिए मैं अब इतिहास विषय की ज्यादा पढ़ाई करूँगी।अगले बार इस विषय में अच्छे अंक लाने का प्रयास करूँगी।
मुझे आपकी और माताजी की बहुत याद आती है।पत्र के साथ मैं अंकसूची भेज रही हूँ।
माँ और दादाजी-दादीजी को मेरा सादर प्रणाम कहना।
आपकी आज्ञाकारी पुत्री,
स्नेहा।