Hindi, asked by anchalmishra1234444, 8 months ago

पत्र लेखन ऑनलाइन क्लास कक्षाओं की कमियां बताते हुए मित्र को पत्र लिखें​

Answers

Answered by Arpita1678
1

Answer:

here is your answer

Explanation:

please mark it as brainliest answer

12/24 करोल बाग

केशव नगर

नयी दिल्ली।

दिनांक----------

प्रिय मित्र,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूं कि तुम भी कुशल मंगल होगी। पिछले महीने तुम्हारा पत्र मिला, पढ़कर बहुत खुशी हुई कि तुम्हारी पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है पर इससे बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है सारा दिन मोबाइल में ही काम करवाया जाता है जिससे आंखें खराब होने की बहुत ज्यादा बीमारियां फैल रही है इससे बचने के लिए हमें इस मोबाइल की आदत को कम करते हुए अपनी किताबों के द्वारा ही ज्यादा पढ़ाई करने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि मनोविज्ञान के शोध बताते हैं कि 15 मिनट के बाद छात्रों की नोट्स लेने में दिलचस्पी खत्म हो जाती है। पाठ्यक्रम तय करते समय शिक्षाविदों को इसका ख्याल रखना चाहिए।छात्रों को एक के बाद एक चीजें न पढ़ाते जाएं, ध्यान रहे कि पलक झपकते ही वे नेटफ्लिक्स तक पहुंच सकते हैं।घर के आराम वाले माहौल में उनकी उत्पादकता कम होती है और कई छात्र टाल-मटोल में ही समय बर्बाद कर देते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म और ईमेल पर हर किसी के काम का हिसाब पाना अध्यापकों के लिए मुश्किल होता है और ये आमने-सामने बैठकर बात करने का विकल्प भी नहीं है।आभासी शिक्षा की एक और बड़ी चुनौती होती है छात्रों का जोश बरकरार रखना।

ऑनलाइन क्लास की वजह से बच्चों में यह जोश खत्म हो रहा है।

इसलिए इसलिए मेरे हिसाब से तो यह ऑनलाइन क्लास बहुत ही ज्यादा हानिकारक होती है। आशा करती करती हूं कि तुम मेरी बात को समझ गई होगी।

शेष सब कुशल है।

अंकल आंटी जी को मेरा नमस्ते कहना और चुटकी को बहुत सारा प्यार।

तुम्हारी मित्र

------------

Similar questions
Math, 1 year ago