Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

पत्र लेखन

प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है उसके समाधान के नगर निगम अदधकारी क पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by ItzMADARA
2

 \huge \boxed{ \fcolorbox{orange}{orange}{Answer}}

सेवा में,

मुख्य अधिकारी,

प्रदूषण नियंत्रण विभाग,

राजनिवास मार्ग, नई दिल्ली।

विषय: जल प्रदूषण

महोदय,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान सीलमपुर क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक संस्थान द्वारा बहाए जा रहे गंदे पानी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यह गंदा पानी यमुना नदी में गिरता है और उसके जल को दूषिकत कर रहा है। इससे पेयजल की गुणवता पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। इस ओर स्थानीय निकायों का ध्यान कई बार आकर्षित कराया गया है, पर उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगती। यह गंदा पानी जल-प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस औद्यौगिक संस्थान को गंदा पानी नदी में बहाने से रोका जाए और उसे जलशोधक सयंत्र लगाने को बाध्य किया जाए।

आशा है कि आप इस समस्या की गंभीरता को समझेंगें ओर तदनुसार कदम उठाएँगें।

भवदीय

(Your biodata)

Answered by ishaa5417
1

सेवा में,

मुख्य अधिकारी,

प्रदूषण नियंत्रण विभाग,

राजनिवास मार्ग, नई दिल्ली।

विषय: जल प्रदूषण

महोदय,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान सीलमपुर क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक संस्थान द्वारा बहाए जा रहे गंदे पानी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यह गंदा पानी यमुना नदी में गिरता है और उसके जल को दूषिकत कर रहा है। इससे पेयजल की गुणवता पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। इस ओर स्थानीय निकायों का ध्यान कई बार आकर्षित कराया गया है, पर उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगती। यह गंदा पानी जल-प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस औद्यौगिक संस्थान को गंदा पानी नदी में बहाने से रोका जाए और उसे जलशोधक सयंत्र लगाने को बाध्य किया जाए।

आशा है कि आप इस समस्या की गंभीरता को समझेंगें ओर तदनुसार कदम उठाएँगें।

भवदीय

Please Unblock me...

Similar questions