Hindi, asked by lsecafe2014, 10 months ago

पत्र लेखन:-
प्रधानाचार्य को विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by ItzAdorableGuy
182

सेवा में,

श्रीमति प्रधानाचार्या,

जेपी विद्यालय,

वारंगल,

दिनांक: 17/5/2021

विषय: विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र हेतु

महोदया,

निवेदन है की मै आपकी विद्यालय की कक्षा 8 'ब' की छात्रा हूँ। मेरे पिताजी का स्थानांतरण कोटा हो गया है। मैं भी परिवार के साथ कोटा जा रही हूँ। वहाँ विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के लिये मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। अतः मुझे यह प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें। मै आपकी सदा आभारी रहूँगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

अर्जुन,

कक्षा: 8-वी

Similar questions