Hindi, asked by fuse10, 6 hours ago

पत्र लेखन:-
परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने पर दुखी छोटे भाई को परिभ्राम करने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by s1397ananya00296
2

Explanation:

वाले अपने भाई को संवेदना पत्र

August 16, 2021

प्यारे भाई ______ (भाई का नाम),

मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।

तुम्हारे परीक्षा परिणाम का पता चला। तुम्हारे असफल होने पर बहुत दुःख हुआ। परन्तु कोई बात नहीं सफलता और असफलता तो जिन्दगी के दो पहलू हैं। तुमने तो अपनी तरफ से मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई की। कई बार परिणाम हमारे अनुरूप नहीं आते इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है। इस बार और अधिक मेहनत करना। तुम्हें मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। इतिहास में बहुत लोग ऐसे हुए हैं जो आरम्भ में असफल हो कर बाद में दुनिया के सबसे सफल व्यक्ति बने।

अपनी तरफ़ से मेहनत और लगन से पढ़ो सफलता तुम्हारे चरण चूमेगी।

Similar questions