Hindi, asked by harnishadoshi03, 2 months ago

पत्र लेखन
सोनू / सोनिया हर्षे 403, राधेश्याम अपार्टमेंट, बदलापूर ठाणे से प्रबंधक , पंजाब नेशनल बैंक
बदलापूर ठाणे को नया बचत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र लिखता / लिखती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
14

सोनू / सोनिया हर्षे 403, राधेश्याम अपार्टमेंट, से प्रबंधक , बदलापूर ठाणे पंजाब नेशनल बैंक बदलापूर ठाणे को नया बचत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र लिखता / लिखती है।​

प्रेषक :

सोनिया हर्षे ,

राधेश्याम अपार्टमें ,

राधेश्याम अपार्टमें ,

बदलापूर ठाणे |

प्राप्तकर्ता :

सेवा में ,

शाखा प्रबंधक ,

पंजाब नेशनल बैंक ,

बदलापूर ठाणे ,

विषय : नया बचत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र

श्रीमान / श्रीमती जी ,

                     सविनय निवेदन यह है कि , मेरा नाम सोनिया हर्षे है | मैं बदलापूर ठाणे की निवासी हूँ | पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मेरे घर से नजदीक है , जिस से मुझे वितीय लें-दें करने में आसानी होगी | अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा बचत खाता खोने की कृपा करें | मैं जरूरी कागज इस प्रार्थना पत्र वह आवेदन पत्र के साथ लग रही हूँ |

धन्यवाद |

हस्ताक्षर ,

सोनिया हर्षे |

संलग्न : आवेदन पत्र , आधार कार्ड , पैन कार्ड , चार फोटो आदि |

Similar questions