पत्र लेखन सोना टाऊनशीप, मांडल रोड, विरमगाम से वंश पटेल राजकोट में रहनेवाले अनिल वर्मा को पर्यावरण का महत्त्व समझाते हुए पत्र लिखता है।
Answers
दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है।
वंश पटेल ,
सोना टाऊनशीप,
मांडल रोड,
विरमगाम।
अनिल वर्मा ,
राजकोट।
दिनांक : 14/11/22
प्रिय मित्र ,
अनिल ।
आशा है तुम वहां राजकोट में सकुशल होंगे। यहां विरमगाम में भी सब कुशल मंगल है।
आगे समाचार यह है कि पिछले सप्ताह हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण करवाया गया।
यह सप्ताह हमारे विद्यालय में पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाया गया ।
प्रधानाचार्य जी ने वृक्षारोपण आरंभ करने से पहले पर्यावरण के संरक्षण पर एक छोटा सा भाषण दिया। हमारी विज्ञान की शिक्षिका ने हमें पर्यावरण के संरक्षण के उपाय बताए। हमें पर्यावरण को दूषित करने से बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें पाठशाला तक आने के लिए दुपहिया अथवा तिपहिया वाहनों का प्रयोग न करके साइकिल का प्रयोग करना चाहिए इससे प्रदूषण नहीं होगा। हमें एक प्रोजेक्ट भी दिया गया जिसमें हमें अपने पड़ोस में कम से कम दस वृक्ष लगाने है।
इस प्रकार हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए अन्यथा एक दिन न तो हमे हवा प्राप्त होगी तथा न ही हम श्वास ले सकेंगे ।
मेरे पत्र लिखने का उद्देश्य यह था कि तुम्हे भी पर्यावरण का महत्व समझाऊं तथा तुम भी प्रेरित होकर अपने आस पास वृक्षारोपण करो , तुम इस कार्य में अपने मित्रो की सहायता ले सकते हो।
तुम्हारा मित्र ,
वंश पटेल।
#SPJ1