पत्र लेखन
सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर समान बेचने वालों से होने वाली असुविधा का उल्लेख करते हुए
नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखिए ।
Answers
सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण होने वाली असुविधा के लिये नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र
दिनांक – 6 जुलाई 2019
सेवा में,
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
दिल्ली
माननीय संपादक महोदय,
मैं ‘नवभारत टाइम्स’ का नियमित पाठक हूँ। मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से फेरी वालों द्वारा किये अतिक्रमण से आम जनता को होने वाली असुविधा पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहूंगा। मेरे घर से निर्मल लगर के बस स्टॉप तक के सारे रास्ते में फेरी वालों में कब्जा कर रखा है। यहाँ तक बस स्टॉप के चारों तरफ में फेरी वाले अपनी दुकान लगा कर कब्जा करके बैठ गये हैं। आम जनता को सड़क के बीच मे स्वयं को खतरे में डालते हुये चलना पड़ता है, क्योंकि सारे फुटपाथ पर इन फेरीवालों में कब्जा जमा रखा है। मैं चाहता हूँ कि नगरपालिका के संबंधित अधिकारी इस समस्या पर ध्यान दें और शीघ्र ही कार्रवाई कर हमारे क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायें ताकि आम जनता सुरक्षित रूप से फुटपाथ पर चल सके।
धन्यवाद,
एक पाठक...
सलिल चौधरी
निर्मल नगर
दिल्ली