Hindi, asked by parveenkashwan55, 10 months ago

पत्र लेखन-
विषय-लोकडाउन में फँसे मित्र का हालचाल पूछने हेतु।​

Answers

Answered by mt4780087
2

लक्ष्मण अपार्टमेंट,

गुरगाव,

हरियाणा

दिनांक 15-4-20

प्रिय अनुज,

कैसे हो? मैं एकदम मस्त में हूं। बस थोड़ा घर बैठे बैठे बोर हो रहा हूं। जबसे लाकडाउन शुरू हुआ है तब से मैं घर पर बैठे-बैठे बोर हो रहा हूं।

घर बैठे बैठे कभी मोबाइल खेलता हूं कभी टीवी देखता हूं तो कभी विद्यालय से आया हुआ ऑनलाइन होमवर्क करता हूं।यह पत्र मैंने तुम्हारे हाल-चाल पूछने के लिए लिखा है।

‌ वैसे तुम घर पर बैठे-बैठे क्या कर रहे हो। सुना है कि तुम्हारे इधर भी एक कोरोना का मरीज मिला है। इसलिए इसलिए हो सकता है तुम्हारे इधर लॉक टाउन की ज्यादा दिक्कत हो। लाकडाउन के वजह से हो सकता है कि हमारा स्कूल भी दर से खुले परंतु तुम अपना होमवर्क कर रहे हो ना।

अब चलता हूं क्योंकि मम्मी बुला रही है। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

आदित्य

I hope you it will help you.

please mark me has brilliant

Similar questions