Hindi, asked by rakshit1818, 6 months ago


• पत्र लेखन - विद्यालय की तरफ़ से आपके पिता जी से शिकायत की गई कि आप पढ़ाई के प्रति बहुत लापरवाह हैं।अपनी भूल के लिए क्षमा मांगते हुए पिता जी को पत्र लिखो।

Answers

Answered by bhatiamona
3

विद्यालय की तरफ़ से आपके पिता जी से शिकायत की गई कि आप पढ़ाई के प्रति बहुत लापरवाह हैं।अपनी भूल के लिए क्षमा मांगते हुए पिता जी को पत्र लिखो।

न्यू शिमला सेक्टर-4,

शिमला 171001,

दिनांक-05-05-2020,

आदरणीय पिता जी,

              नमस्ते पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ ठीक हूँ | पिता जी मैं इस पत्र के माध्यम से मैं अपनी भूल के लिए माफ़ी मांगना चाहता हूँ | मैं पढ़ाई के प्रति बहुत लापरवाह हो गया था| आपने और माता जी ने मुझे बहुत समझाने की कोशिश की थी लेकिन मैंने आपकी कोई बात नहीं मानी और मैं गलत संगति में पड़ गया |

मुझे अब इस बात का बहुत पछतावा हो रहा कि मेरी गलती के कारण विद्यालय की तरफ़ से घर में मेरी शिकायत की गई | मेरे कारण आपको बहुत शर्मिंदा होना पड़ा| मुझे माफ़ करे दें मैं आगे से कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा|  मुझे माफ कर दें| आप सब अपना ध्यान रखना |

आपका बेटा ,

सुरेश  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10674868

aap ek training kep Mein Jaana chahte hain aur Aap Ke Pitaji Aisa Nahi Chahte Unhe Aisa kampo ki upyogita samjhate Hue Patra likhiye

Similar questions