Hindi, asked by nayaan6992, 17 days ago

पत्र लेखन- विद्यालय में आयोजित पटाखा मुक्त रैली के बारे में बताते हुए दादा जी को पत्र लिखिए

Answers

Answered by rinkisingh896905
0

Answer:

हिन्दी गद्य विधा में पत्र लेखन का महत्वपूर्ण स्थान है। वर्तमान में संचार प्रणाली के अभ्युदय ने पत्राचार को कहीं पीछे धकेल दिया है। वर्तमान में सेल फोन (मोबाइल फोन) ने अभूतपूर्व उन्नति की है। पल-पल की खबरें, मैसेज या जानकारियाँ व्हाट्सएप, टेलीग्राम चैट और ऐसे न जाने सोशल मीडिया से संबंधित संदेश आदान-प्रदान के एप्लीकेशन निर्मित कर दिए गए हैं, जिनके माध्यम से पल-पल की खबरें, बिना विलंब के तत्क्षण प्राप्त हो जाती हैं।

विद्यार्थी वर्तमान में इसी मोबाइल की दुनिया में इस तरह खो चुके कि पत्र लेखन विधा को भूल से गये हैं। जो विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे हैं, वे पत्र लेखन की विधा से अपरिचित हैं। पत्र लेखन हिंदी की एक महत्वपूर्ण विधा है जिसकी जानकारी विद्यार्थियों को होना चाहिए।

पत्राचार अपने इष्ट मित्रों, परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों से किया जाता है। इस प्रकार के पत्र अनौपचारिक होते हैं। इनके लेखन का एक निश्चित प्रारूप होता है। यहाँ इसी प्रारूप से अवगत कराते हुए माता जी को पत्र के संदर्भ में जानकारी के लिए एक प्रश्न दिया गया है।

Similar questions