Hindi, asked by Young6784, 10 months ago

पत्र में लिखा गया है कि "मौसम अच्छा चल रहा है। यहाँ बसंत आ रहा है।" भारत के अलग-अलग भागों में भी अलग-अलग तरह का मौसम रहता है। साल भर अलग-अलग ऋतुएँ अपना प्रभाव दिखाती हैं। अब तुम बताओ कि तुम्हारे प्रदेश में साल भर मौसम कैसा रहता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

पत्र में लिखा गया है कि "मौसम अच्छा चल रहा है। यहाँ बसंत आ रहा है।" भारत के अलग-अलग भागों में भी अलग-अलग तरह का मौसम रहता है। साल भर अलग-अलग ऋतुएँ अपना प्रभाव दिखाती हैं। मेरे प्रदेश में साल भर मौसम कैसा रहता है निम्न प्रकार से है :  

मेरे प्रदेश (जहां आप रहते हैं)  में साल भर 6 ऋतुएं आती है। मेरे प्रदेश में दिसंबर-जनवरी के महिने में शिशिर (जाडे) ऋतु आती है। फिर फरवरी-मार्च के महिने में वसंत ऋतु आती है। अप्रैल-मई के महिने में में ग्रीष्म ऋतु आती है। वहीं जून-जुलाई के महिने में  वर्षा ऋतु आती है। अगस्त-सितंबर के महिने में हेमंत ऋतु और अक्टूबर-नवम्बर के महिने में शरद ऋतु आती है।  

**यह प्रश्न उदाहरण के लिए है ।  छात्र उत्तर की सहायता से अपनीसे स्वयं भी लिख सकते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

(ख) उस देश में कौन-कौन से खेल-खेले जाते हैं? वहाँ । कौन-सा खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है?

https://brainly.in/question/11373235

(क) "तुम लोग गौतम से एरोग्राम मँगाकर हमको चिट्ठी लिखना।""ऊपर के वाक्य पर ध्यान दो और किसी डाकघर में जाकर पता करो कि 'एरोग्राम' किसे कहते हैं। साथ ही यह भी पता करो कि पत्र भेजने के लिए वहाँ कौन-कौन से साधन उपलब्ध हैं? "

https://brainly.in/question/11373222

Answered by Anonymous
0

Explanation:

 \:  \:

  • मेरे प्रदेश (जहां आप रहते हैं)  में साल भर 6 ऋतुएं आती है। मेरे प्रदेश में दिसंबर-जनवरी के महिने में शिशिर (जाडे) ऋतु आती है।

  • फिर फरवरी-मार्च के महिने में वसंत ऋतु आती है। अप्रैल-मई के महिने में में ग्रीष्म ऋतु आती है।

  • वहीं जून-जुलाई के महिने में  वर्षा ऋतु आती है।

  • अगस्त-सितंबर के महिने में हेमंत ऋतु और अक्टूबर-नवम्बर के महिने में शरद ऋतु आती है।  

Similar questions