Hindi, asked by parul4747, 9 months ago


पत्र -
२- मित्र को कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे बधाई पत्र लिखें​

Answers

Answered by VikasMaurya11
15

Explanation:

मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पत्र

परीक्षा भवन

दिल्ली

6 जून 20XX

प्रिय विकास

मधुर स्मृति

मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए तुम्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करो।

मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं। तुम्हारी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी तथा पिता जी को बधाई देना तथा प्रणाम कहना।

Answered by idontknow66
10

Answer:

परीक्षा भवन

दिल्ली

9 सितंबर 2020

प्रिय हिमांशु मधुर स्मृति मैं यहाँ पर दृढ़तापूर्वक हूँ और आपकी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आपने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए आपको मेरी ओर से बहुत - बहुत बधाई हो। भविष्य में भी आप इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। -पिता का मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी आपको आशीर्वाद भेज रहे हैं। आपकी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी और पिता जी को बधाई देना और प्रणाम कहना।

तुम्हारी दोस्त

वैभवी

Similar questions