पत्र ना मिलने की शिकायत को लेकर पोस्टमैन से होने वाला संवाद
Answers
Answer:
शान्ति कुंज,13-ए, राजन स्ट्रीट,
शामली,
मुजफ्फरनगर (यू0पी0)
सेवा में,
पोस्ट मास्टर,
मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)
श्रीमान्,
मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।
कुछ सप्ताह से वह मेरे पत्रों को सीढ़ियों के नीचे मौजूद बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मेरी समझ मे नहीं आता कि वह मेरे द्वार पर ऊपर आकर डाक क्यों नहीं दे जाता ?
मुझे देर से पत्र मिलने की भी शिकायत है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद।
दिनांक: 05.12.– आपका
Explanation:
mark me as BRAINIEST