Hindi, asked by s22964aakanksha00030, 2 months ago

पत्र
निम्न विषयों से किसी एक पर निबंध लिखे ( शब्द सीमा
250 शब्द)
कोरौना का बिगड़ता स्वरूप और बचाव के उपाय​

Answers

Answered by sharmalipika33355577
18

Answer:

Answer:कोरोना का बिगड़ता स्वरूप और बचाव के उपाय -

Answer:कोरोना का बिगड़ता स्वरूप और बचाव के उपाय - __________________________

अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें। 14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके. वर्तमान में कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं. जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आपको दूसरों से अलग रहना होगा

कोरोना वायरस बीमारी क्‍या है ‌-

कोरोना वायरस यह एक ऐसा संक्रमण है जो एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में तेजी से ट्रांसफर होता है। वर्तमान में इस वायरस के लक्षण सर्दी, जुकाम,बुखार, सुगंध नहीं आना, स्वाद नहीं आना, सांस लेने में तकलीफ होना और गले दुखना है। पूरी दुनिया में इस वायरस पर शोध जारी है।

कैसे फैलता है यह वायरस और बचाव के उपाय-

जो व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटीव है उसके संपर्क में आने से सबसे पहले यह फैलता है। साथ ही किसी व्‍यक्ति द्वारा खांसने के बाद जो बारीक पार्टीकल आपके शरीर में प्रवेश करते हैं इससे संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए सरकार द्वार जारी निर्देश में कहा गया है कि बातचीत के दारौन कम से कम 3 फीट की दूरी बनाकर रखें। इसी के साथ मास्‍क भी लगाकर रखें। जब किसी दूसरे व्‍यक्ति के पार्टिकल आपके संपर्क में आते हैं तब संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। बार बार हाथ धोएं।

कोविड-19 से बचाव के लिए 'मेड इन इंडिया' वैक्‍सीन

कोविड-19 से बचाव के लिए 'मेड इन इंडिया' वैक्‍सीन कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद से पूरी दुनिया में वैज्ञानिकों द्वारा वैक्‍सीन पर शोध जारी है। वर्तमान में भारत, रूस समेत अन्‍य देशों ने वैक्‍सीन जारी की है। भारत द्वारा 2 वैक्‍सीन का निर्माण किया गया है। कोविशील्‍ड वैक्‍सीन, इस वैक्‍सीन का उत्‍पादन भारत में सीरम इंस्‍टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है। कोवैक्‍सीन, इस वैक्‍सीन का उत्‍पादन भारत बायोटेक द्वारा किया जा रहा।

Answered by s1889ayushman7246
0

Answer:

Pune se bachne ke liye Hamesha sanitizer karte rahiye aur sath hi Sath Sutra Mein rahiye bathroom Aur ghar Hamesha Karke rakhiye Mein Machhali ke ped per chalta hai

Similar questions
Math, 1 month ago