Hindi, asked by abhiy6980, 10 months ago

पत्र-
निम्नलिखित जानकारी के आधार
नकारी के आधार पर पत्र लेखन कीजिए :
महल, महात्मा गाधी रोड, जालना से कमलेश/कमला अपने जन्मदिन पर मित्र द्वारा
2, नंदन महल, महात्मा गा
5
बार के लिए धन्यवाद पत्र लिखता/लिखती है।
उपहार
अपने जन्मदिन पर मित्र द्वारा भेजे गए
अथवा​

Answers

Answered by halamadrid
147

■■जन्मदिन पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद करते हुए मित्र को लिखा गया पत्र:■■

२,नंदन महल,

महात्मा गांधी रोड,

जालना।

दिनांक : ४ फरवरी,२०२०।

प्रिय मित्र निखिल,

नमस्ते।

कैसे हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ।आशा करता हूँ कि तुम भी सकुशल होंगे।

पिछले हफ्ते तुमने मेरे लिए मेरे जन्मदिन पर भेंटस्वरूप घड़ी भेजी थी।तुम्हारा धन्यवाद कहने के लिए मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। वैसे तो मुझे जन्मदिन पर ढेर सारे उपहार मिले, परंतु मुझे तुम्हारा उपहार बहुत पसंद आया।

तुमने भेजी हुई घड़ी देखकर मैं बहुत खुश हआ।इस घड़ी का उपयोग मैं परीक्षा के वक्त और पढ़ाई करते वक्त करूँगा।सभी को यह घड़ी बहुत पसंद आई।

कुछ ही दिनों में मैं तुमसे मिलने आऊँगा।तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र,

कमलेश।

Similar questions