Hindi, asked by daivik50, 1 year ago

पत्र -प्रधानाचार्य जी को विद्यालय में खेल उत्सव मनाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
257

Answer:

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - खेल उत्सव मनाने का अनुरोध करते हुए पत्र |

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे यह निवेदन है कि आप हमारे स्कूल में खेल उत्सव मनाया जाए| हमारे स्कूल में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें बहुत सारे खेल आते हैं , उन्हें अपनी  योग्यता और प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाए |  खेल उत्सव बनाने से सब में खेल के प्रति और भावना बढ़ेगी | खेल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है | हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है |  जीवन की सुंदरता का आनंद लेने और इसे पूरी तरह से अनुभव करने के लिए हमें  शारीरिक गतिविधियों या खेलों में शामिल होना बहुत जरूरी है | आपसे से मेरा निवेदन है की आप इस बारे जल्दी निर्णय ले |

आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद  

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

मोहित  दसवीं (बी)

Answered by abhikhushi572
2

Answer:

Apko format wahi likhna hai uske aage :-

यदि उन्हें ऊस खेल में उचित प्रशिक्षण दिया जाए तो हमारे विद्यालय का नाम ऊंचा होगा लेकिन पर्याप्त साधन की उपलब्धता के अभाव में उनका अभ्यास पूर्ण नहीं हो पाता। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें और विद्यालय में खेल के सामान की समुचित व्यवस्था कराएं । आपके द्वारा किए गए इस उपकार के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।

Similar questions