पत्र
Q विज्ञान का महत्व जानने के लिए प्रार्थना पत्र
plz guys help me with this
Answers
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
सालवान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर,
दिल्ली
विषय : विज्ञान प्रयोगशाला का आधुनिकीकरण
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं नवम कक्षा की छात्रा हूँ। मेरी विज्ञान में बहुत रुचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहती हूँ। परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकूँ और विज्ञान विषय में निपुणता पा सकूँ।
आपसे प्रार्थना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाएँ और उत्सुक छात्र-छात्राओं को उचित प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद सहित !
भवदीय
सुलेखा मनोरमा
अनु. : 342
कक्षा नवम सी
दिनांक : 14.8.2014
HOPE THIS HELPS
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
सालवान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर,
दिल्ली
विषय : विज्ञान प्रयोगशाला का आधुनिकीकरण
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं नवम कक्षा की छात्रा हूँ। मेरी विज्ञान में बहुत रुचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहती हूँ। परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकूँ और विज्ञान विषय में निपुणता पा सकूँ।
आपसे प्रार्थना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाएँ और उत्सुक छात्र-छात्राओं को उचित प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद सहित !
भवदीय
सुलेखा मनोरमा
अनु. : 342
कक्षा नवम सी