Hindi, asked by ananyavs80, 1 month ago

पत्र तैयार करें मीना की सहेली हम जन्मदिन मनाने आई थी लेकिन अब अन्ना नहीं आ सकी जन्मदिन समारोह का विवरण देते हुए निर्मल ने अपर्णा को पत्र लिखा हुआ हो पाते

Answers

Answered by akanshapandey286
0

Answer:

B1 रेनबो कॉन्प्लेक्स

वजीराबाद गाँव

नई दिल्ली

6 सितंबर 2022

प्रिय स्नेहा

सस्नेह नमस्कार,

मेरी प्यारी सहेली, आशा करती हूं कि तुम वहां सकुशल होगी। यहां भी सब कुशल मंगल है। यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा जन्मदिन 16 सितंबर को है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैं इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रही हूं। इस खुशी के अवसर पर तुम्हें यहां अवश्य आना है। तुम्हारे आने से मेरे जन्मदिन की खुशी दोगुनी हो जाएगी। तुम्हारी उपस्थिति मेरे लिए बहुत ही खास है। अपने पिताजी और माता जी को मेरा सादर प्रणाम कहना तथा छोटों को शुभ प्यार।

तुम्हारी प्यारी सहेली

रीता

Similar questions