Hindi, asked by expert3807, 8 months ago

पत्र व्यवहार की परंपरा का विकास भारत में कबसे प्रारम्भ हुआ

Answers

Answered by bhatiamona
0

पत्र व्यवहार की परंपरा का विकास भारत में कबसे प्रारम्भ हुआ

विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला 1972 से शुरू किया गया |

डाक व्यवस्था के सुधार के साथ पत्रों को सही दिशा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए | पत्र संस्कृति विकसित करने के लिए स्कूली पाठ्यक्रमों में पत्र लेखन का विषय भी शामिल किया गया |  

     पत्र व्यवहार की परंपरा का विकास भारत में आज़ादी के बाद से प्रारम्भ हुई थी | पत्र व्यवहार की परंपरा बहुत पुरानी है , इसका असली विकास आजादी के बाद ही हुआ था | पत्र का प्रयोग सरकारी विभागों से लेकर अपने निजी कामों के लिए किया जाने लगा | पत्र आपस में लोगों को जोड़े रखता है |

Similar questions