Hindi, asked by pinkypatre5901011995, 2 months ago

पत्रकारों का आदि पुरुष किसे कहा जाता है​

Answers

Answered by rakupateer9
0

Explanation:

नारद मुनि को पत्रकारों का आदि पुरुष खा जाता है

Answered by shilpa85475
0

पत्रकारों का आदि पुरुष किसे कहा जाता है-

नारद को

  • नारद को पत्रकारिता का पहला व्यक्ति माना जाता है।यह सच है कि पत्रकारिता का वर्तमान स्वरूप पश्चिम में बहुत विकसित हुआ और भारत में पत्रकारिता भी ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू हुई, लेकिन यह भी सम्मान की बात है कि पत्रकारिता का परिचय संवाद या जनसंचार के निर्माण में निहित है।
  • पत्रकारिता का परिचय सूचना या घटनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाना है। अंग्रेजों के आने से सदियों पहले, कुंभ मेले में लाखों लोग सैकड़ों बार भारत में इकट्ठा होते थे।
  • यह जानकारी कैसे प्रचारित की गई? देश भर से लोग आने-जाने के स्थानों का दौरा करते थे और सूचनाओं का आदान-प्रदान होता था।
  • भारत की हुंडी प्रणाली जम्बूद्वीप में विद्यमान थी। इस मामले में जानकारी किसी तरह से बदली गई होगी |

#SPJ2

Similar questions