पत्रकार के लिए किस गुण का होना आवश्यक है। व्यंग्यात्मकता का तुलनात्मकता का आत्मनिर्भरता का निष्पक्षता का
Answers
Answer:
एक अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए दो आवश्यकताएं प्रमुख हैं-एक सहज बुद्धि और दूसरा भाषा पर अधिकार। ये दो आवश्यकताएं संवाददाता की योग्यताओं का निर्धारण करती हैं। उसकी अन्य योग्यताओं या विशेषताओं का संबंध भी प्रायः इन दो से ही होता है। स्टोरी पाठकों को बांध लेती है।
पत्रकार के लिए किस गुण का होना आवश्यक है।
व्यंग्यात्मकता का तुलनात्मकता का आत्मनिर्भरता का निष्पक्षता का
सही विकल्प है...
निष्पक्षता का
व्याख्या :
एक पत्रकार का सबसे बड़ा गुण उसकी निष्पक्षता का होना होता है। एक पत्रकार को निष्पक्ष होना सबसे अधिक आवश्यक होता है। यदि पत्रकार निष्पक्ष होगा तभी वह अपने पेशे के साथ न्याय कर पाएगा। यदि पत्रकार निष्पक्ष नहीं होगा तो वह किसी एक पक्ष के विषय में ही रिपोर्टिंग करेगा। इससे जनता को सही खबर नहीं पहुंचेगी। पत्रकार जब निष्पक्ष होकर रिपोर्टिंग करेगा तब ही वह खबर के दोनों पहलुओं को सही रूप से जनता के सामने रख सकता है। इसलिए एक पत्रकार की निष्पक्षता उसका सबसे बड़ा गुण है।
#SPJ3
Learn more...
पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं । उन के नाम व परिभाषा लिखो।
https://brainly.in/question/9940944
क) बीट किसे कहते है?
ख) फीचर किसे कहते है?
https://brainly.in/question/15274020