पत्रकारिता के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए संछेप में लिखिए?
Answers
Answer:
पत्रकारिता क्या है ?
ऐसी सूचनाओं का संकलन एवं संपादन कर आम पाठकों तक पहुँचाना, जिनमें अधिक से अधिक लोगों की रुचि हो तथा जो अधिक से अधिक लोगों को प्रभावित करती हों, पत्रकारिता कहलाता है। (देश-विदेश में घटने वाली घटनाओं की सूचनाओं को संकलित एवं संपादित कर समाचार के रूप में पाठकों तक पहुँचाने की क्रिया/विधा को पत्रकारिता कहते हैं)
2. पत्रकारीय लेखन तथा साहित्यिक सूजनात्मक लेखन में क्या अंतर है ?
पत्रकारीय लेखन की प्रमुख उद्देश्य सूचना प्रदान करना होता है, इसमें तथ्यों की प्रधानता होती है, जबकि साहित्यिक सृजनात्मक लेखन भाव, कल्पना एवं सौंदर्य-प्रधान होता है।
3. पत्रकारिता के प्रमुख आयाम कौन-कौन से हैं ?
संपादकीय, फ़ोटो पत्रकारिता, कार्टून कोना, रेखांकन और कार्टोग्राफ़।
4. समाचार किसे कहते हैं ?
समाचार किसी भी ऐसी ताजा घटना, विचार या समस्या की रिपोर्ट है जिसमें अधिक से अधिक लोगों की रुचि हो और जिसका अधिक से अधिक लोगों पर प्रभाव पड़ता हो।
5. समाचार के तत्त्वों को लिखिए।
पत्रकारिता की दृष्टि से किसी भी घटना, समस्या व विचार को समाचार का रूप धारण करने के लिए उसमें निम्न तत्त्वों में से अधिकांश या सभी का होना आवश्यक होता है-
नवीनता निकटता, प्रभाव, जनरुचि, संघर्ष, महत्त्वपूर्ण लोग, उपयोगी जानकारियाँ, अनोखापन आदि।
6. डेडलाइन से आप क्या समझते हैं ?
समाचार माध्यमों के लिए समाचारों को कवर करने के लिए निर्धारित समय-सीमा को डेडलाइन कहते हैं।
7. संपादन से क्या अभिप्राय है ?
प्रकाशन के लिए प्राप्त समाचार-सामग्री से उसकी अशुद्धियों को दूर करके पठनीय तथा प्रकाशन योग्य बनाना संपादन कहलाता है।
8. संपादकीय क्या है ?
संपादक द्वारा किसी प्रमुख घटना या समस्या पर लिखे गए विचारात्मक लेख को, जिसे संबंधित समाचारपत्र की राय भी कहा जाता है, संपादकीय कहते हैं। संपाठकीय किसी एक व्यक्ति का विचार या राय न होकर समग्र पत्र-समूह की राय होता है, इसलिए संपादकीय में संपादक अथवा लेखक का नाम नहीं लिखा जाता।
9. पत्रकारिता के प्रमुख प्रकार लिखिए।
खोजी पत्रकारिता
विशेषीकृत पत्रकारिता
वॉचडॉग पत्रकारिता
एडवोकेसी पत्रकारिता
पीतपत्रकारिता
पेज थ्री पत्रकारिता
10. खोजी पत्रकारिता क्या है ?
जिसमें आम तौर पर सार्वजनिक महत्त्व के मामलों, जैसे-भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और गड़बड़ियों की गहराई से छानबीन कर सामने लाने की कोशिश की जाती है। स्टिंग ऑपरेशन खोजी पत्रकारिता का ही एक नया रूप है।
11. वॉचडॉग पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं ?
लोकतंत्र में पत्रकारिता और समाचार मीडिया का मुख्य उत्तरदायित्व सरकार के कामकाज पर निगाह रखना है और कोई गड़बड़ी होने पर उसका परदाफाश करना होता है, परंपरागत रूप से इसे वॉचडॉग पत्रकारिता कहते हैं।
12. एडवोकेसी पत्रकारिता किसे कहते हैं ?
इसे पक्षधर पत्रकारिता भी कहते हैं। किसी खास मुद्दे या विचारधारा के पक्ष में जनमत बनाने के लिए लगातार अभियान चलाने वाली पत्रकारिता को एडवोकेसी पत्रकारिता कहते हैं।
13. पीतपत्रकारिता से आप क्या समझते हैं ?
पाठकों को लुभाने के लिए झूठी अफ़वाहों, आरोपों-प्रत्यारोपों, प्रेमसंबंधों आदि से संबंधित सनसनीखेज समाचारों से संबंधित पत्रकारिता को पीतपत्रकारिता कहते हैं।
14. पेज थ्री पत्रकारिता किसे कहते हैं ?
ऐसी पत्रकारिता जिसमें फैशन, अमीरों की पार्टियों, महफ़िलों और जानेमाने लोगों के निजी जीवन के बारे में बताया जाता है।
15. पत्रकारिता के विकास में कौन-सा मूल भाव सक्रिय रहता है ?
जिजासा का
16. विशेषीकृत पत्रकारिता क्या है ?
किसी विशेष क्षेत्र की विशेष जानकारी देते हुए उसका विश्लेषण करना विशेषीकृत पत्रकारिता है।
17. वैकल्पिक पत्रकारिता किसे कहते हैं ?
मुख्य धारा के मीडिया के विपरीत जो मीडिया स्थापित व्यवस्था के विकल्प को सामने लाकर उसके अनुकूल सोच को अभिव्यक्त करता है उसे वैकल्पिक पत्रकारिता कहा जाता है। आम तौर पर इस तरह के मीडिया को सरकार और बड़ीपूँजी का समर्थन प्राप्त नहीं होता और न ही उसे बड़ी कंपनियों के विज्ञापन मिलते हैं।
18. विशेषीकृत पत्रकारिता के प्रमुख क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए।
संसदीय पत्रकारिता
न्यायालय पत्रकारिता
आर्थिक पत्रकारिता
खेल पत्रकारिता
विज्ञान और विकास पत्रकारिता
अपराध पत्रकारिता
फैशन और फिल्म पत्रकारिता
अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न:
1. पत्रकारिता के विकास में कौन-सा मूल भाव सक्रिय रहता है?
2. कोई घटना समाचार कैसे बनती है? सूचनाओं का संकलन, संपादन कर पाठकों तक पहुँचाने की क्रिया को क्या कहते हैं?
3. सम्पादकीय में सम्पादक का नाम क्यों नहीं लिखा जाता?
4. निम्न के बारे में लिखिए-
(क) डेड लाइन
(ख) फ्लैश ब्रेकिंग न्यूज
(ग) गाइड लाइन
(घ) लीड
विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन
प्रिंट माध्यम (मुद्रित माध्यम)–
1