पत्रकारिता में मुखड़ा किसे कहते हैं
Answers
Answered by
4
पत्रकारिता में सबसे प्रारंभिक अनुच्छेद ( पहली दो - तीन पंक्तियां) को मुखड़ा कहते है।
- मुखड़े को लीड भी कहते है।
- समाचार का मुख्य भाग होता है।
- मुखड़ा समाचार की शुरुवात होती है।
- मुखड़ा 3- 4 पंक्तियों का हो सकता है परन्तु 35 से 50 शब्दो से अधिक नहीं होना चाहिए।
- मुखड़े के आधार पर ही समाचार की गुणवत्ता निर्धारित की जाती है।
- एक आदर्श मुखड़े में किसी समाचार की सबसे महत्त्वपूर्ण सूचना होनी चाहिए।
- मुखड़े में सम्मानजनक भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
- मुखड़ा प्रभावशाली होगा तो लोग समाचार को आगे पढ़ेंगे अन्यथा समाचार को वहीं छोड़ देंगे।
Similar questions