Hindi, asked by avnishkumarp05, 1 month ago

पत्रकारीय लेखन एवं साहित्यिक लेखन के बीच अंतर के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ? *
1 point
पत्रकारीय लेखन जल्दी में लिखा गया साहित्य है |
पत्रकारीय लेखन तात्कालिकता एवं अपने पाठकों की रुचि एवं जरूरतों को ध्यान में रखकर लिखे जाने वाला साहित्य है
पत्रकारीय लेखन तथ्यात्मक होता है जबकि साहित्यिक लेखन में कल्पना के लिए पर्याप्त अवकाश होता है |
पत्रकारीय लेखन में सृजनात्मकता अनिवार्य होती है जबकि साहित्य लेखन में कल्पनाशीलता |

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ पत्रकारीय लेखन जल्दी में लिखा गया साहित्य है

✎... पत्रकारीय के लेखन एवं साहित्यिक लेखन के बीच अंतर के संदर्भ में पहला कथन गलत है, यानी पत्रकारीय लेखन जल्दी में लिखा गया साहित्य है। यह कथन पत्र कार्य लेखन के संदर्भ में गलत कथन है।

पत्रकार ये लेखन का संबंध समसामयिक और वास्तविक घटनाओं तथा सामाजिक मुद्दों पर आधारित होता है, जबकि साहित्यिक लेखन कल्पनाशीलता का आयाम लिए हुए कहानी, कविता, उपन्यास आदि के रूप में होता है। पत्रकारीय लेखन का संबंध तथ्यों से होता है, जबकि साहित्यिक लेखन का संबंध कल्पनाशीलता से होता है। पत्रकारीय लेखन तत्कालिकता और पाठक की अभिरुचि तथा जरूरतों को ध्यान में रखकर लिखा जाता है। जबकि साहित्यिक लेखन कार्य करने के लिए लेखक को अपनी कल्पनाशीलता करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है और उसे पूरी छूट होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Krishnkushwaha
1

Answer:

I hope this answers helpful to you

Attachments:
Similar questions