Hindi, asked by kirti41980, 4 months ago

पत्रकारीय लेखन और सृजनात्मक लेखन में कोई तीन अंतर बताइए।

Answers

Answered by shishir303
25

✎... पत्रकारीय लेखन और सृजनात्मक लेखन में कोई तीन अंतर इस प्रकार हैं...

  • पत्रकार लेखन समसामयिक परिस्थितियों तथा तात्कालिक घटनाओं के आधार पर किया जाता है, जबकि सृजनात्मक लेखन किसी भी समय के विषय को लेकर किया जाता है।
  • पत्रकारीय लेखन वास्तविक घटनाओं तथा मुद्दों से संबंधित होता है, और ये तथ्यों पर आधारित होता है, जबकि सृजनात्मक लेखन में लेखक कल्पना का भी सहारा ले लेता है और उस पर अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की अधिक छूट होती है।
  • पत्रकारीय लेखन सामान्यतः जागरुकता लाने के संबंध होता है, और इसमें मनोरंजन का तत्व नही होता, जबकि सृजनात्मक लेखन कल्पनाओं आदि का सहारा लेकर और मनोरंजन तत्व भी डालता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by priyanshugaur749
3

Answer:

पत्रकारीय लेखन का प्रमुख उद्देश्य सूचना प्रदान करना होता है, इसमें तथ्यों की प्रधानता होती है, जबकि साहित्यिक सृजनात्मक लेखन भाव, कल्पना एवं सौंदर्य - प्रधान होता है।

Similar questions