Hindi, asked by ravindra7149, 3 days ago

पत्रलेखन:-
आपके चचेरे भाई क्रिकेट खिलाड़ी है। उनका चयन अंडर 19 क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम में हो गया हैं तथा वे आपनी टीम के साथ इंग्लैंड जा रहे हैं। टीम के चयन के लिए उनको एक बधाई- पत्र लिखिए । ​

Answers

Answered by nandkumarkatankar2
14

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुम अपने क्रिकेट टीम के कैप्टन चुनें गए । इस बात से सबसे ज्यादा खुशी और प्रसंता हुई है तो मुझे । क्योंकि मैं तुम्हारा है प्रिय मित्र और तुम्हारा मार्गदर्शक हूं । मुझे पता है तुम क्रिकेट खेलने में माहिर हो । तुम्हें क्रिकेट की ढेर सारी नॉलेज है । मुझे भी पता था कि तुम्हें कैप्टन चुने जाओगे । और तुम अपनी टीम को अच्छी तरह से लीड कर सकते हो ‌ । मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है । तुम हमेशा देखते रहे हो और इस क्रिकेट में भी जीत जाना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत

Answered by ashuashishkol
1

चचेरे भाई को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनको एक बधाई- पत्र

120 नई कॉलोनी

दरियागंज,

दिल्ली 110002

विषय:-चचेरे भाई को राष्ट्रीय 19 क्रिकेट टीम में चयन होने पर और इंग्लैंड के साथ क्रिकेट मैच होने पर बधाई।

प्रिय सागर भाई।

आशा करता हूं आप सकुशल होंगे। हम सब भी यहां कुशल मंगल है।

प्रिय भ्राता आपका चयन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुआ है । इस बात से मैं बहुत ही प्रसन्न हुआ हूं।

आप और आपकी टीम क्रिकेट मैच के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं हमें पता है आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने देश के लिए अवश्य ही अपनी टीम के साथ विजित होकर लौट आएंगे।

आपको बहुत-बहुत बधाई हो राष्ट्रीय टीम 19 क्रिकेट टीम में आप भी शामिल है। यह बहुत खुशी की बात है कि मेरे बड़े भाई अपने राष्ट्र के लिए खेलने इंग्लैंड जा रहे हैं।

प्रिय बड़े भाई हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

आपका प्रिय अनुज

श्रवण।

For more questions

https://brainly.in/question/12651042

https://brainly.in/question/9568716

#SPJ3

Similar questions