India Languages, asked by pvshahane78, 3 months ago

पत्रलेखन - आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है | यह आपके मित्र को पत्र से लिखों |





Answers

Answered by anandhiudhayakumar9
2

Answer:

25-ऐ, ग्रीन पार्क,

कुरूक्षेत्र।

सितम्बर 10, 20...

मेरे प्रिय नरिन्द्र,

मेरे पिता जी के तबादले के बाद हमारा पूरा परिवार कुरुक्षेत्र में बस गया। मैंने हरियाणा पब्लिक स्कूल में दाखिला ले लिया। इस स्कूल में मेरा जीवन अच्छा बीत रहा है। स्कूल की इमारत बहुत बड़ी तथा नवीन है। यह एक शांत स्थान पर स्थित है। मैं बस द्वारा वहां जाता हूँ। स्कूल सुबह 9 बजे लगता है।

स्कूल की प्रिंसीपल बहुत सख्त है। वह हमारा एक पीरियड़ भी लेते हैं। रोज हमारे छ: पीरियड लगते हैं। बीच में आधी छुट्टी भी होती है। सभी अध्यापक पढ़े-लिखे हैं। सभी बहुत अच्छे तथा मददगार हैं। हमें अपनी वर्दी तथा साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखना पड़ता है।

मैंने कुछ नए मित्र भी बनाए हैं। किन्तु दीपक मेरा प्रिय मित्र है। वह पढ़ाई में भी अच्छा है। वह एक अध्यापक का पत्र है। वह पढ़ाई में मेरी सहायता करता है। हमारे स्कूल में एक क्रिकेट टीम भी है। मैं शाम के समय क्रिकेट खेलता हूँ। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है। हमारे बाकी मित्रों को मेरा स्मरण करवाना।

शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा विश्वासपात्र,

अमनदीप

Similar questions