Hindi, asked by mana1234, 5 hours ago

पत्रलेखन आदित्य सदन, इंदिरा नगर, कस्तूरबा गांधी औरंगाबाद से अदिती /अदित्या बोरकर , व्यवस्थापक औषधि भंडार नागपूर को पतं लिखकर आयुर्वेदिक औषधियों की माँग करता /करती है।​

Answers

Answered by swapnilmanekar2
2

आदित्या बोरकर ,

१०,रगड़ नगर,

नागपूर

प्रती,

व्यवस्थापक

औषधि भंडार नागपूर

विषय:आयुर्वेदिक औषधियों की माँग।

आदरणीय महोदय,

मैं आदित्य बोरकर रगड़ नगर का रहिवासी हूं। मैं हर महिने आपसे आयुर्वेदिक औषधि लेता हूं। इस महीने मैं हर बार की तरह आपसे आयुर्वेदिक औषधि नहीं लेने आ सकता। मेरा आपसे यह अनुरोध है कि, इस बार आप मेरे घर में औषधि छुड़वा देते तो आपकी बड़ी कृपा होगी।

मैं आपको औषधि की चिट्ठी लिखकर भेज रहा हूं।

मुलेठी बटी। ३ डिब्बे

गिलोय घन बटी। ६डि‌ब्बे

अश्वगंधा चूर्ण। ५ डिब्बे

आप इसकी रसीद तैयार कर लेके आईए मां आपको पैसे दे देंगी।

आपका विश्वासु,

आदित्य बोरकर।

Similar questions