पत्रलेखन
अशोक / आशा मगदुम, लक्ष्मीनगर, नागपूर से व्यवस्थापक, कौस्तुभ पुस्तक भांडार,सदर बाजार, नागपुर को प्राप्त पुस्तकों संबंधी शिकायत करते हुए पत्र लिखती है
Answers
Answered by
15
Answer:
This is what I found for you
■■ पुस्तक संबंधित शिकायत करते हुए पुस्तक विक्रेता को लिखा गया शिकायत पत्र■■
अशोक मगडुम,
लक्ष्मी नगर,
नागपुर,
दिनांक : २० मार्च,२०२०
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
पशु पुस्तक भंडार,
सदर बाजार,
नागपुर।
विषय: पुस्तक की शिकायत करने हेतु पत्र।
महोदय,
मैंने आपसे १५ मार्च को आठवीं कक्षा की विज्ञान की पुस्तक भेजने के लिए कहा था।मुझे यह पुस्तक १८ मार्च को मिली और इसके पैसे भी मैंने आपको भेज दिए।
कल मैंने जब यह पुस्तक पढ़ने के लिए खोली,तो मुझे पता चला कि इसके कुछ पन्ने गायब है।मुझे ऐसा लग रहा है कि ये पन्ने पहले से छपे नहीं होंगे।
मैं यह पुस्तक वापस भेज रहा हूँ।कृपया मुझे आप इस पुस्तक की दूसरी कॉपी भेजें।
धन्यवाद।
भवदीय,
अशोक मगडुम।
Explanation:
Mark me as branliest and give thanks if its right
Similar questions