Hindi, asked by 9822440438r, 12 hours ago

३)पत्रलेखन अध्यक्ष जनकल्याण समिति लाजपत नगर नई दिल्ली से चुनाओं में पोस्टर चिपकाने के कारण गंदी हुई दीवारों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए संपादक महोदय नवभारत टाइम्स बहादुरशाह मार्ग,नई दिल्ली को पत्र लिखता है।​

Answers

Answered by atharvnema507
0

Answer:

नई दिल्‍ली

लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में शनिवार सुबह आग लग गई। कपड़े का एक शोरूम था जहां से ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिख रही थी। पहले लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर नाकाम रहने पर दमकल विभाग को फोन लगाया। दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह करीब 10.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 30 से ज्‍यादा गाड़‍ियां भेजी गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-1 सेंट्रल मार्केट से भीषण आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमने यहां दमकल की कुल 30 गाड़ियां भेजी थी। आग पर काबू पा लिया गया है अभी कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

Similar questions