Hindi, asked by strange2614, 6 months ago

पत्रलेखन ऑनलाइन क्लासेस में अनुशासन रहित आचरण करने के संदर्भ में क्षमाप्रार्थी के नाते अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

पत्रलेखन ऑनलाइन क्लासेस में अनुशासन रहित आचरण करने के संदर्भ में क्षमाप्रार्थी के नाते अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए।​

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2020

विषय - अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र |

महोदय,  

                  सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ| मेरा नाम रजत शर्मा है| मैं कल ऑनलाइन कक्षा में अनुशासन का पालन करने की गलती के लिए आप से क्षमा मांगना चाहता हूँ| मैं आगे से कभी भी ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा| मैंने कक्षा में अनुशासन के साथ सभी शिक्षकों की बातों का पालन करूंगा| कृपा करके मेरा नाम कक्षा से काटे | मुझे माफ़ करने की कृपा करें | आपकी महान कृपा होगी| आपका आभारी रहूंगा।  

धन्यवाद सहित ,

आपका आज्ञाकारी छात्र ,

रजत शर्मा,

दसवीं (बी)                  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/25076223

विद्यालय खुलने के बाद पूरी साफ-सफाई और मास्क आदि का पर्याप्त इंतजाम कराने का अनुरोध करते  हुए प्रधानाध्यापक को एक आपवेदन-पत्र लिखिए

Similar questions