Hindi, asked by LakishaPatil, 3 months ago

पत्रलेखन
संजय / संजना भोईर
310
विश्वकर्मा सोसाइटी ,अमृत नगर ,अमरावती-444601,माननीय व्यवस्थापक पंचाकर्म आयुर्वैदिक भंडार ,बुधवार पेठ पुणे-111045 के नाम पत्र लिखकर कोरियर सेवा द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयां मांगता है l ​

Answers

Answered by Sauron
32

उत्तर :

पत्रलेखन (औपचारिक पत्र)

___________________________

दिनांक : 02 अप्रैल, 2021

सेवा में,

माननीय व्यवस्थापक,

पंचाकर्म आयुर्वैदिक भंडार,

बुधवार पेठ,

पुणे - 111045

विषय : आयुर्वेदिक औषधियों की मांग करने हेतु पत्र।

महोदय,

मुझे ज्ञात हुआ है कि आप की आयुर्वेदिक औषधि भंडार में सभी प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध है। मुझे कुछ आयुर्वेदिक औषधियों की जरूरत है इसी कारणवश यह पत्र लिख रही हूं।

जिन आयुर्वेदिक औषधियों की जरूरत है उसके नाम निम्न हैं :

1). शतावरी (शतावर) - 50 ग्राम

2). घृतकुमारी (कुंवारपाठा) - 50 ग्राम

3). ब्राह्मी - 100 ग्राम

4). मुलहठी (यष्टिमधु) - 50 ग्राम

5). अश्वगंधा (असगंध) - 150 ग्राम

इस पत्र के साथ ₹100 अग्रिम राशि के तौर पर भेज रही हूं। यह औषधि आप जल्द से जल्द भेजने की कृपा करें। ध्यान रहे यह औषधियां योग्य स्थिति में तथा उनकी पैकिंग ठीक ढंग से की गई हो। आपसे निवेदन है यह आयुर्वेदिक औषधियां नीचे दिए गए पते पर कोरियर सेवा द्वारा भेजने की व्यवस्था करें।

धन्यवाद

भवदीय,

संजना भोईर

औषधियां कोरियर करने के लिए नाम और पता : -

संजना भोईर,

310, विश्वकर्मा सोसाइटी,

अमृत नगर,

अमरावती - 444601

Answered by Anonymous
91

Answer:

आवश्यक पत्र

310

विश्वकर्मा सोसायटी

दिनांक - 15/4/2020

सेवा में

माननीय व्यवस्थापक पंचाकर्म आयुर्वैदिक भंडार

पुणे-111045

कारण - आयुर्वेदिक दवाइयां मांगता है

महोदय,

मैं संजय 310 विश्वकर्मा सोसायटी का सदस्य हु। महोदय जैसा कि आप जानते हैं कि अभी इस महामारी से हमें बच कर रहना है। और हमें यह भी कहा गया है कि आयुर्वेदिक दवाइयां का इस्तेमाल करें।

लिस्ट मैंने नीचे लिख दिया हैं।

  • तुलसी - 100 ग
  • टेसू - 100 ग
  • कालीमिर्च - 50 ग

अतः कृप्या बिना देर किए हमें सब प्रदान करे

 \\

भवदीय

संजय

Similar questions