पट्टी बांधने के उद्देश्य बताइए
Answers
Answered by
2
Answer:
चोट लगने पर खून को बहने से रोकने और संक्रमण से बचाने के लिए ड्रेसिंग की जाती है। यदि इसमें सावधानी नहीं बरती गई तो दिक्कत बढ़ती है। पट्टी के टाइट बांधने से शरीर के निचले हिस्से की ब्लड सप्लाई रुक जाती है।
Answered by
0
प्राथमिक चिकित्सा की प्रक्रिया में शरीर पर कोई चोट लग जाने घाव पर पट्टी बांधी जाती है।
पट्टी बांधने के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं :
- पट्टी का प्रयोग करने से घाव को बढ़ने अथवा फैलने से रोका जा सकता है, जिससे जिस अंग पर चोट लगी है वह अधिक गंभीर ना हो सके।
- पट्टी बांधने से घाव को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सकता है क्योंकि खुले घाव पर वायु में उपस्थित हानिकारक जीवाणु संक्रमण पैदा कर सकते हैं।
- पट्टी बांधने से घाव पर दवा सही स्थिति में बनी रहती है और दवा बहती नहीं है। जिससे घाव जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ती है।
- किसी घाव अथवा अंगों को सहारा देने के लिए भी झोल के रूप में पट्टी का प्रयोग किया जाता है।
- किसी घाव पर उचित मात्रा में दबाव डालने के लिए भी पट्टी का प्रयोग किया जाता है ताकि घाव पर आई सूजन कम हो बढ़े नहीं।
- घाव पर किसी अन्य तरह का चोट या आघात नहीं लग सके इसके लिए उसे सुरक्षित करने के लिए पट्टी का प्रयोग किया जाता है।
- रक्तस्रवा बंद करने के लिए भी एक पट्टी बांधना एक उचित उपाय है।
- पट्टी बांधने से क्षतिग्रस्त हुई धमनियों और पेशियों को आराम मिलता है और दर्द के स्तर में कमी आती है।
Similar questions
Physics,
2 months ago
Social Sciences,
2 months ago
Computer Science,
5 months ago
Math,
10 months ago
English,
10 months ago
English,
10 months ago