Hindi, asked by shafiqureshi782, 6 months ago

पत्ता' का वचन बदलिए । *​

Answers

Answered by bhatiamona
0

पत्ता’ शब्द का बहुवचन रूप इस प्रकार होगा,

पत्ता : पत्ते (बहुवचन)

व्याख्या :

हिंदी भाषा में वचन के दो रूप होते हैं,

एकवचन एवं बहुवचन।

एकवचन एक किसी व्यक्ति, वस्तु और स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

जैसे,

लड़का, लड़की, औरत, कुर्सी, नदी

बहुवचन के एक से अधिक व्यक्ति वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

जैसे,

लड़के, लड़कियां, औरतें, कुर्सियां, नदियाँ

कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो एकवचन अथवा बहुवचन दोनों रूपों में समान रखे जाते हैं।

जैसे,

शहर, हाथी, देश आदि।

Similar questions