Science, asked by rukindersyal, 2 months ago

पत्तियों के पृष्ठ पर छोटे छोटे छिद्र कहलाते
हैं:​

Answers

Answered by shishir303
0

पत्तियों के पृष्ठ पर छोटे छोटे छिद्र कहलाते  हैं:​

➲ रंध्र

⏩ पत्तियों के पृष्ठ पर छोटे-छोटे छिद्र रंध्र कहलाते हैं। रंध्र पत्तियों की सतह पर उपस्थित वह छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जो पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन्हीं रंध्रों के माध्यम से पौधे अपनी पत्तियों के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया संपन्न करते हैं। इन्हीं रंध्रों से पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर इन्हीं के माध्यम से ऑक्सीजन को बाहर निकालते हैं। चूँकि इन्हीं रंध्रों के माध्यम से पौधों में वाष्पोत्सर्जन भी होता है, इसलिये अत्याधिक गर्मी में पानी की हानि से बचने के लिये स्थलीय पौधों में ये रंध्र पत्तियों में अवकाश के नीचे होते हैं, जिससे पानी का अधिक वाष्पोत्सर्जन नही होता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions