पत्थरों सिलाओ पर खोदकर लिखी गई बातों को क्या कहते हैं
Answers
Answered by
0
¿ पत्थरों की शिलाओ पर खोदकर लिखी गई बातों को क्या कहते हैं ?
➲ पत्थरों की शिलाओं के ऊपर खोदकर लिखी गई बातों को शिलालेख कहते हैं। प्राचीन इतिहास को जानने के लिए शिलालेख बेहद महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं। मौर्य सम्राट अशोक के समय में अत्याधिक शिलालेख लिखे गए थे, जिनके माध्यम से उस समय की तत्कालीन ऐतिहासिक और सामाजिक स्थिति का पता चलता है। शिलालेखों पर धार्मिक उपदेश लिखे होते थे अथवा संबंधित राज्य के शासक अपने आदेश आदि लिखवाकर जगह-जगह लगवाते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions