Social Sciences, asked by bhartisingh8815, 1 month ago

पत्थरों सिलाओ पर खोदकर लिखी गई बातों को क्या कहते हैं

Answers

Answered by shishir303
0

¿ पत्थरों की शिलाओ पर खोदकर लिखी गई बातों को क्या कहते हैं ?

➲ पत्थरों की शिलाओं के ऊपर खोदकर लिखी गई बातों को शिलालेख कहते हैं। प्राचीन इतिहास को जानने के लिए शिलालेख बेहद महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं। मौर्य सम्राट अशोक के समय में अत्याधिक शिलालेख लिखे गए थे, जिनके माध्यम से उस समय की तत्कालीन ऐतिहासिक और सामाजिक स्थिति का पता चलता है। शिलालेखों पर धार्मिक उपदेश लिखे होते थे अथवा संबंधित राज्य के शासक अपने आदेश आदि लिखवाकर जगह-जगह लगवाते थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions