Math, asked by amarjitr192, 9 months ago

पत्थर तोड़ने वाली स्त्री का परिचय कवि ने किस तरह दिया है​

Answers

Answered by ayshi25
10

Step-by-step explanation:

पत्थर तोड़नेवाली स्त्री का परिचय कवि ने किस तरह किया है? तोड़ती पत्थर वाली मजदूरिन एक साँवली कसे बदन वाली युवती है। वह चिलचिलाती गर्मी की धूप में हथौड़े से इलाहाबाद की सड़क के किनार एक छायाहीन वृक्ष के नीच पत्थर तोड़ रही है। ... कवि ने कार्य में उसकी पूर्ण तन्मयता का भी सुन्दर चित्रण किया है।

Answered by mapooja789
0

Answer:

कवि ने कार्य में उसकी पूर्ण तन्मयता का भी सुन्दर चित्रण करते हुए परिचय दिया है।

Step-by-step explanation:

कवि ने उस पत्थर वाली स्त्री का परिचय इस तरह किया है तोड़ती पत्थर वाली मजदूरिन, एक सावली, तथा कसे बदन वाली युवती है। वह चिलचिलाती गर्मी की धूप में हथौड़े से इलाहबाद की सड़क के किनारे एक छायाहीन वृक्ष के नीच पत्थर तोड़ रही हैं । कवि ने कार्य में उसकी पूर्ण तन्मयता का भी सुन्दर चित्रण किया है।

अतः कवि ने स्त्री की पूर्ण तन्मयता का सुन्दर चित्रण किया।

#SPJ3

Similar questions