Hindi, asked by Numan123, 6 months ago

पटकथा का स्त्रोत क्या है?​

Answers

Answered by bhatiamona
12

पटकथा का स्त्रोत क्या है?​

पटकथा की मूल इकाई दृश्य होती है।  पटकथा यानी पट या स्क्रीन के लिए लिखी गई वह कथा रजत पट अर्थात् फिल्म की स्क्रीन के लिए भी हो सकती है और टेलीविजन के लिए भी। मूल बात यह है कि जिस तरह मंच पर खेलने के लिए नाटक लिखे जाते हैं, उसी तरह कैमरे से फिल्माए जाने के लिए पटकथा लिखी जाती है। पटकथा लिखने के लिए सिनेमा या टेलिविज़न के कार्यक्रमों के निर्माण में कई टेलीविजन का सहारा लेना पड़ता है|

Answered by mjunaid740
2

Answer:

पटकथा का मुख्य स्त्रोत कथा है ।

Similar questions