CBSE BOARD X, asked by khushii35, 5 months ago

"पतनशील सामंती समाज झूठी शान के लिए जीता है" - 'लखनवी अंदाज़ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।​

Answers

Answered by varnikasinghal0107
115

इस पाठ के आधार पर यह पूर्णता स्पष्ट होता है कि पतनशील सामंती समाज झूट्ठी शान के लिए जीता है क्योंकि पाठ मे नवाब शान ने खीरा सूंग कर खिड़की से बाहर फेंक दिया । अन्यथा वे ऐसे नहीं करते क्योंकि ऐसे करके उन्होंने अपने नवाबिपन ओर अपनी कम सोच का परिचय दिया है ऐसे करके उन्होंने अन्न का अपमान किया है

Answered by jatinsinsinwar260320
4

Answer:जीवन शैली बनावटी, वास्तविकता से बेखबर, सामाजिकता से दूर, दूसरों की संगति के लिए उत्साह नहीं, ट्रेन में उनकी भाव-भंगिमा बनावटी, खानदानी रईस बनने का अभिनय, खीरा खाने में भी नज़ाकत, खाने की कल्पना मात्र से पेट भरने वाले ये सब बातें नवाब साहब के पतनशील सामन्ती वर्ग का जीता-जागता उदाहरण प्रस्तुत करती हैं।

Similar questions