Social Sciences, asked by indukashyap155, 4 months ago


पटसन का सबसे बड़ा उत्पादक देश संयुक्त
अमेरीका है​

Answers

Answered by shishir303
0

पटसन का सबसे बड़ा उत्पादक देश संयुक्त अमेरिका है​।

✘ गलत

पटसन यानि जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत है।

व्याख्या :

जूट उद्योग में भारत का विश्व में पहला स्थान है और भारत में विश्व के लगभग 50% जूट के सामानों का निर्माण किया जाता है।

  • भारत में जूट उद्योग के अधिकतर कारखाने पश्चिमी बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में स्थापित हैं।
  • भारत में जूट उत्पादन के क्षेत्र में पश्चिमी बंगाल पहले स्थान पर है, उसके बाद बिहार का नंबर आता है।
  • जूट एक रेशेदार फसल होती है, जिससे रस्सी, बोरी, तिरपाल, तंबू, कागज, थैले, कपड़े आदि जैसे उपयोगी वस्तुएं बनती हैं।
  • जूट को ‘सोने वाला रेशा’ भी कहा जाता है।
Similar questions