Path bade bhai sahab ke Aadhar par chote bhai ka Charitra chitran likhiye?
Answers
Answered by
22
. छोटे भाई का हितैषी-बड़े भाई साहब अपनेने छोटे भाई का भला चाहने वाले हैं। वे निरंतर उसे अच्छाई की ओर प्रेरित करते हैं। वे स्वयं को उसके सामने एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हैं। वे चाहते हैं कि उन का छोटा भाई किसी तरह से पढ़ ले जाए। इसी कारण वे क्रोधित भी हो जाते हैं होते हैं और उस पर पूरा नियंत्रण भी रखते हैं।
२. गंभीर- बड़े भाई साहब गंभीर प्रवृत्ति के हैं। वे हर समय किताबों में खोए रहते हैं। मैं अपने छोटे भाई के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं इसलिए वे सदा अध्ययनशील रहते हैं। उनका गंभीर स्वभाव ही उन्हें विशिष्टता प्रदान करता है।
३. वाक कला में निपुण- बड़े भाई साहब वाक कला में निपुण है। मैं अपने छोटे भाई को ऐसे-ऐसे उदाहरण देकर बताते हैं कि वह उनके आगे नतमस्तक हो जाता है। उन्हें शब्दों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करना आता है। यही कारण है कि वह अपने छोटे भाई पर अपना पूरा दबदबा बनाए रखते हैं।
४. वर्तमान शिक्षा प्रणाली का विरोधी-बड़े भाई साहब वर्तमान शिक्षा प्रणाली के विरोधी हैं। उनके अनुसार यह शिक्षा प्रणाली किसी प्रकार से भी लाभदायक नहीं है। यह विद्यार्थियों को कोरा किताबी ज्ञान देती है, जिसका वास्तविक जीवन में कोई लाभ नहीं होता। विद्यार्थी को ऐसी ऐसी बातें पढ़ाई जाती है जिनका उनके भावी जीवन से कोई संबंध नहीं होता। वे ऐसी शिक्षा प्रणाली पर व्यंग करते हुए इसे दूर करने की बात कहते हैं।
२. गंभीर- बड़े भाई साहब गंभीर प्रवृत्ति के हैं। वे हर समय किताबों में खोए रहते हैं। मैं अपने छोटे भाई के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते हैं इसलिए वे सदा अध्ययनशील रहते हैं। उनका गंभीर स्वभाव ही उन्हें विशिष्टता प्रदान करता है।
३. वाक कला में निपुण- बड़े भाई साहब वाक कला में निपुण है। मैं अपने छोटे भाई को ऐसे-ऐसे उदाहरण देकर बताते हैं कि वह उनके आगे नतमस्तक हो जाता है। उन्हें शब्दों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करना आता है। यही कारण है कि वह अपने छोटे भाई पर अपना पूरा दबदबा बनाए रखते हैं।
४. वर्तमान शिक्षा प्रणाली का विरोधी-बड़े भाई साहब वर्तमान शिक्षा प्रणाली के विरोधी हैं। उनके अनुसार यह शिक्षा प्रणाली किसी प्रकार से भी लाभदायक नहीं है। यह विद्यार्थियों को कोरा किताबी ज्ञान देती है, जिसका वास्तविक जीवन में कोई लाभ नहीं होता। विद्यार्थी को ऐसी ऐसी बातें पढ़ाई जाती है जिनका उनके भावी जीवन से कोई संबंध नहीं होता। वे ऐसी शिक्षा प्रणाली पर व्यंग करते हुए इसे दूर करने की बात कहते हैं।
samaira4567:
chote bhai ka chiye
Answered by
7
Answer:
Hi
Explanation:
बड़े भाई की स्वभावगत विशेषताएँ निम्न थी –• बड़े भाई साहब परिश्रमी विद्यार्थी थे। एक ही कक्षा में तीन बार फेल हो जाने के बाद भी पढाई से उन्होंने अपना नाता नहीं तोड़ा।• वे गंभीर तथा संयमी किस्म का व्यक्तित्व रखते थे अर्थात् हर समय अपने छोटे भाई के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए खेल-कूद से दूर और अध्ययनशील बने रहते थे।• बड़े भाई साहब कुशल वक्ता थे वे छोटे भाई को अनेकों उदाहारणों द्वारा जीवन जीने की समझ दिया करते थे।• बड़ों के लिए उनके मन में बड़ा सम्मान था पैसों की फिजूलखर्ची को उचित नहीं समझते थे। छोटे भाई को अकसर वे माता-पिता के पैसों को पढ़ाई के अलावा खेल-कूद में गँवाने पर डाँट लगाते थे।Hope it helps! ^^
Similar questions