Hindi, asked by shalinisood11, 11 months ago

path Himalaya ki betiyon se Kavi kya kahana chahta hai

class 7th NCERT book Vasant bhag 2 chapter 3​

Answers

Answered by GETlost0hell
1

Answer:here down os poem with objective

Explanation:

प्रश्न 1. विशेषण की परिभाषा और भेदो के नाम उदाहरन सहित लिखिए

उतर – परिभाषा – जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते है, उन्हें विशेषण कहते है

जैसे – काला कुता, दो सेब

विशेषण के चार भेद है:

गुणवाचक विशेषण – जो विशेषण किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, दोष, रंग, आकार, अवस्था स्थिति आदी विशेषता का बोध कराए, उसे गुणवाचक विशेषण कहते है

जैसे : वह चतुर बालक है!

कला कोट पेहनो !

परिमाणवाचक विशेषण – जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा के बारे म बताये उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते है !

जैसे – तीन लीटर दूध, एक किलो चावल, दो मीटर रस्सी !

परिमाणवाचक विशेषण दो प्रकार का होता है

(क) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम के निश्चित परिणाम (मात्रा) का बोध कराते है, उन्हें निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते है ! जैसे – दो किवंटल चावल, दस मीटर कपडा, तीन किलो चीनी !

(ख) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जिन विशेषणों से संज्ञा या सर्वनाम के निश्चित परिणाम (मात्रा) का बोध ना हो, उन्हें अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते है ! जैसे : थोडा दूध, कुछ आम, कम चीनी !

संख्यावाचक विशेषण – जो शब्द किसी संज्ञा की संख्या या क्रम का बोध कराए, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते है ! जैसे : चार पुस्तके, पांचवा आदमी !

संख्यावाचक विशेषण के दो भेद होते है :

(क) निश्चित संख्यावाचक विशेषण

(ख) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण – जो सर्वनाम विशेषण के रूप में पर्युक्त होते है, उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते है, जैसे – यह पुस्तक मेरी है, कोई व्यक्ति आ रहा है!

प्रश्न 2. निर्देशानुसार उतर लिखिए –

(क) किन्ही दो शब्दों के दो दो पर्यावाची शब्द लिखिए –

आंख , सूर्य , पानी

उतर – आंख – चक्षु, लोचन

सूर्य – रवि, भास्कर

पानी – जल, नीर

(ख) किन्ही दो शब्दों को प्रेरणार्थक क्रिया में बदलिए –

लिखना , पढना, करना

उतर – लिखना- लिखवाना

पढना – पढवाना

करना – करवाना

(ग) ‘इक’ प्रत्यय का प्रयोग करते हुए दो शब्द लिखिए –

उतर – वार्षिक, सामाजिक !

(घ) ‘अनु’, उपसर्ग का प्रयोग करते हुए दो शब्द बनाइए !

उतर – अनुक्रम, अनुपयोगी !

(ड) हिंदी और पंजाबी की लिपियों के नाम लिखिए !

उतर – हिंदी – देवनागरी , पंजाबी – गुरुमुखी

प्रश्न 3. निर्देशानुसार उतर लिखिए –

(क) ‘वाला’ प्रत्यय लगाकर दो शब्द बनाइए

उतर – दूधवाला , फलवाला !

(ख) दो – दो अर्थ लिखिए – प्रष्ठ, कनक

उतर – प्रष्ठ – पीठ, पेज

कनक – सोना, धतूरा

Mark as brainlist

Similar questions