Hindi, asked by wadahathaigmailcom, 8 months ago

पद
(1)
बूझत स्याम कौन तू गोरी।
कहाँ रहति काकी है बेटी, देखी नहीं कबहूँ ब्रज-खोरी।।
काहे को हम ब्रज-तन आवति, खेलत रहतिं आपनी पोरी।
सुनत रहतिं सवननि नंद ढोटा, करत फिरत माखन दधि चोरी।।
तुम्हरो कहा चोरि हम लैहें, खेलन चलो संग मिलि जोरी।
सूरदास प्रभु रसिक सिरोमनि, बातनि भुरई राधिका भोरी।।
(2)
मधुकर स्याम हमारे चोर।​

Answers

Answered by Anonymous
5

आई तो आपको अपनी बाहों ने पूछा कैसे कर दिया तो वो अपनी बात कही गई और वह कॉम्पैक्ट है तो हम भी अपने कमरे वाले एक साथ एक आदमी अपनी बाहों को लेकर कांग्रेस से अधिक से एक बार की चैम्पियन है आप सभी जानते कि छत्तीसगढ़ की जनता पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा एवं जन के बाद में से अधिक के नाम से अधिक का दावा है

Similar questions