Hindi, asked by aadyakhushi0510, 8 months ago

पद बंध का भेद बताइए -
दिन-रात पढ़ने वाले विद्यार्थी सदा सफल होते हैं I

Answers

Answered by bk711043
3

Answer:

she rhe ho gya tha ki da Vinci

Answered by bhatiamona
6

पद बंध का भेद बताइए -

दिन-रात पढ़ने वाले विद्यार्थी सदा सफल होते हैं I

प्रश्न में दिए गए वाक्य में संज्ञा-पदबंध  का भेद है|

संज्ञा-पदबंध- वह पदबंध जो वाक्य में संज्ञा का कार्य करे, संज्ञा पदबंध कहलाता है।

पदबंध का अंतिम अथवा शीर्ष शब्द यदि संज्ञा हो और अन्य सभी पद उसी पर आश्रित हो तो वह 'संज्ञा पदबंध' कहलाता है।

पद बंध के पाँच प्रकार होते हैं-

(1) संज्ञा-पदबंध

(2) विशेषण-पदबंध

(3) सर्वनाम पदबंध

(4) क्रिया पदबंध

(5) अव्यय पदबंध

Similar questions