Hindi, asked by swetha77491, 1 year ago

पथ का अंथ नहीं होता

I need an essay urgently on this approx 3 pages

Answers

Answered by sakshi9090
0
पथ का कभी अंत नहीं होता।लोग अक्सर हिम्मत हार जाते हैं,
मुसीबतों को जब ये कदम,
हँस के यूँही ठुकराती है,
तब छोटी छोटी कोशिशों से हीं,
जीत उभर कर आती है,
यूँही नहीं हो जाते पूरे,
सपने रातों रात में,
हर कामयाबी के पीछे,
कई रात खाली जाती है,
दुनिया उन्हें अपनाती है,
जो अपने सारे ग़मों को,
हँस के स्वीकार जाते हैं,
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
लोग अक्सर हिम्मत हार जाते हैं,
ज़िंदगी का अनूठा नियम है ये,
सुख दुःख तो आता जाता है,
असल में वही एक वीर है जो,
खुद को यहाँ जीत पाता है,
समझौते जिसको पसंद नहीं,
मुश्किल से न जो घबराता है,
सपने तो सभी सजाते हैं पर,
असल में मंज़िल वही पाता है,
वो नहीं जो डर के दुनिया से,
ख्वाइश अपनी मार जाते हैं,
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
लोग अक्सर हिम्मत हार जाते है।
Similar questions