पदों के आधार पर लक्ष्मण व राम के स्वभाव की विशेषताएँ लिखिए ।(class 10 tulsidas)
Answers
Answered by
15
जहां लक्ष्मण को बहुत ज्यादा क्रोध आता था वही श्रीराम हमेशा शांत रहते थे और अपने आपको परशुराम के सेवक कहते थे वही लक्ष्मण ने परशुराम पर व्यंग किया और उन पर बहुत से आरोप लगाएं | लक्ष्मण परशुराम से युद्ध करना चाहते थे|
Mark as brainiest.
Answered by
8
Answer:
लक्ष्मण और राम के वचनों में मुख्य अंतर यह था कि लक्ष्मण के वचनों में उद्दंडता, व्यंग्यात्मकता तथा उग्रता का मेल था जो परशुराम के क्रोध को यज्ञ की आहुति हवन सामग्री के समान भङका देते थे। इसके विपरित श्रीराम के वचनों में विनम्रता और विनयशीलता का भाव था जो शीतल जल के समान प्रभावकारी थे जिससे परशुराम की क्रोधाग्नि शांत हो गई।
Similar questions