पठ के पाँच लकारो मे रूप
Answers
Answered by
1
पठ के पांच लकारों में रूप निम्नलिखित होते हैं
पठती, पठतः, पठनती, पठसः, पठत
यह रूप संस्कृति के है। जब भी संस्कृति में कोई वाक्य बनाए जाते हैं तो उस वक़्त यह ध्यान दिया जाता है कि किसी शब्द का कौन सा रूप वहां प्रयोग होगा।
जैसे हिंदी में काल तथा पुरुष के आधार पर शब्द के रूप का प्रयोग किया जाता है ताकि स्पष्ट हो की शब्द अथवा वाक्य किस काल का है उसी प्रकार संस्कृति में भी यह किया जाता है।
शब्द के अनेक रूपों का प्रयोग अनेक तरीकों से किया जाता है और सभी का अलग अलग मतलब होता है।
Similar questions