Hindi, asked by ishwarsinghshaktawat, 3 months ago

पथ की पहचान कविता के रचयिता कौन है​

Answers

Answered by parotudu28
16

पथ की पहचान कविता के रचयिता-हरिवंश राय बच्चन

Answered by samiramishra
4

पथ की पहचान कविता के रचयिता श्री हरिवंश राय बच्चन जी हैं :

पथ की पहचान कविता के रचयिता हरिवंश राय बच्चन जी का जन्म 27 नवंबर सन 1960 ईस्वी को इलाहाबाद के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था मधुशाला मधुकलश और रवादी के फूल जैसी रचनाओं के रचनाकर का देव आसान 18 जनवरी सन 2003 ईस्वी को हुआ था इस कविता में कवि यह संदेश देता है कि मंजिल की ओर कदम बढ़ाने से पूर्व पति को अपने मार्ग की जांच परख अच्छी तरह कर लेनी चाहिए साथ ही समस्त बाधाओं और दुखों से सीख लेते हुए जीवन पथ पर निरंतर चलते रहना चाहिए।

 \rule{190pt}{3pt}

Similar questions