Hindi, asked by ShyamdeepDas2007, 1 year ago

पद किसे कहते है? उनके भेदों का नाम लिखिए।​

Answers

Answered by kimothihardik1980
2

जब कोई शब्द वाक्य में प्रयोग होता है तब वह

शब्द पद कहलाता है ।उदाहरण स्वरूप :- ' पढ़ना' ( एक शब्द है )

उदय को पढ़ना अच्छा लगता है । ( यहां ' पढ़ना ' पद है )

पद के कई भेद या दूसरे शब्दो में कहें तो कई

प्रकार होते है :-

• पहला , संज्ञा होता है । जिसे अंग्रेजी में

Noun कहते हैं ।

• दूसरा, सर्वनाम होता है । जिसे अंग्रेजी में

Pronoun कहते है ।

• तीसरा , विशेषण होता है । जिसे अंग्रेजी में

Adjective कहते है ।

• चौथा, क्रिया जिसे अंग्रेजी में Verb कहते

है।

• पांचवा ,अव्यय जिसे अंग्रेजी में

Indeclinable कहते है ।

निष्कर्ष: पद के पांच भेद होते है :-

• संज्ञा (NOUN)

• सर्वनाम ( PRONOUN)

• क्रिया ( VERB)

• विशेषण ( ADJECTIVE)

• अव्यय (INDECLINABLE)

Answered by rohitraj14101998
6

Answer:

पद की परिभाषा –

सार्थक वर्ण या वर्णोँ के समूह को शब्द कहा जाता है। शब्द साभिप्राय होते हैँ। जब कोई सार्थक शब्द वाक्य मेँ प्रयुक्त होता है तब उसे ‘पद’ कहते हैँ। व्याकरण के नियमोँ के अनुसार विभक्ति, वचन, लिँग, काल आदि की योग्यता रखने वाला वर्णोँ का समूह ‘पद’ कहलाता है। जैसे– राम विद्यालय जायेगा। यह वाक्य ‘राम’, ‘विद्यालय’ और ‘जायेगा’ तीन पदोँ से बना है।

♦ पद–भेद :

हिन्दी में पद के पाँच भेद या प्रकार माने गये हैं –

(1) संज्ञा (2) सर्वनाम (3) क्रिया (4) विशेषण (5) अव्यय।

Similar questions